धामी केबिनेट ने लिए प्रदेश के हित में महत्त्वपूर्ण फैसले – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

धामी केबिनेट ने लिए प्रदेश के हित में महत्त्वपूर्ण फैसले

देहरादून

उत्तराखंड की पुष्कर धामी ने कैबिनेट बैठक में 29 मामलो पर चर्चा की गई। केबिनेट मीटिंग के उपरांत शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
जिसमे 3 मामले स्थगित किये गए और 2 प्रकरणों पर फैसले के लिए मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया।

👉कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग सरकार ने की पूरी

👉11 प्रतिशत महंगाई भत्ते को कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब 28 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता

👉महंगाई भत्ते के 11 प्रतिशत करने का फैसला लिया, इससे लगभग 1800 करोड़ रुपये सालाना का भार

👉7 इंजीनियरिंग संस्थानो में विश्व बैंक से स्पोंसर्ड शिक्षक काम कर रहे थे ऐसे अध्यापको की सैलरी राज्य सरकार देगी

👉विधानसभा के मानसून सत्र के सत्रावसान की घोषणा

👉एविएशन टर्बाइन फ्यूल को लेकर दर को 2 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया पहले 20 प्रतिशत था,पेट्रोल पम्पो को खोलने के मानकों में ढील दी गई है

👉नगला ग्राम पंचायत बनी नगर पालिका

👉लोक सेवा आयोग ने मनीष बिष्ट नाम के युवक को नियुक्ति देने का फैसला लिया गया

👉एक अतिरिक्त पद सृजित किया जाएगा ताकि मनीष भी समायोजित हो सके,न्यायालय में चल रहा था मामला

👉श्रीनगर नगर पालिका बनी नगर निगम

👉स्वास्थ केंद्रों को 5 वर्गो में किया गया विभाजित

👉पहले 10 कैटेगिरी थी इन्ही पांच मानको में ही कन्वर्ट कर दिया जाएगा

👉उत्तराखंड राजस्व चकबंदी उच्चत्तर सेवा नियमावली में ढांचा को मंजूरी

👉वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत के तहत चल रहे कार्यों को 31 मार्च 2022 तक किया गया विस्तारीकरण

👉उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन नियमावली में संशोधन

👉उत्तर प्रदेश की आवास विकास परिषद की संपत्तियों पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *