देहरादून में लखीमपुर खीरी मामले मे विरोध स्वरूप धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून में लखीमपुर खीरी मामले मे विरोध स्वरूप धरना

देहरादून/ऋषिकेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश आगमन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी किसानों के हुऐ नरसंहार के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी तक माफ़ी ना माँगने पर कांग्रेस जनों ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश गांधी स्तम्भ पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखकर विरोध दर्ज किया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है वहीं लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे और केन्द्र सरकार के मंत्री का पुत्र गाड़ी से कुचलता है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही के लिये कदम नहीं उठाया ना ही इस नरसंहार पर माफ़ी माँगी यह बेहद शर्मनाक है।

सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की नृशंस हत्या करने वाले भाजपा के कैबिनेट मंत्री के पुत्र को फाँसी की सजा मिलनी चाहिये व सरकार के मंत्री के परिवार के इस कृत के लिए नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे और आज इस पाप का प्रायश्चित क्योंकि वो ऋषिकेश में मां गंगा के तट पर हैं । शर्मनाक ये है कि उन्होंने आज दिन तक भी किसानों के हत्यारे के पिता से इस्तीफा नहीं लिया है और उसको बेशर्मी के साथ अपनी कैबिनेट में रखा हुआ है इसका हम घोर विरोध करते हैं ।

कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, का० अध्यक्ष सुधार रॉय, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, सरोज देवराडी, अरविंद जैन, प्रदीप जैन,मधु जोशी, नंद किशोर जाटव, हरीराम वर्मा, अप्रेश पंचमैया, जगजीत सिंह, जतिन जाटव, संजय भारद्वाज, दीनदयाल राजभर, पुरंजय भारद्वाज, शाहरुख़ नवाज, नीरज चौहान, श्याम शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, उमा ओमराय, प्रिंस सक्सेना, अशोक शर्मा, राहुल शर्मा, सूरज विशनोई, विमला रावत, इमरान सैफी, राजेश शाह, गब्बर केंतुरा, सरोज देवराडी, सावित्री, सोहन सिंह, बलवीर सिंह रौतेला, रजनी कांत, आदि मौजूद थे ।

वहीं दूसरी तरफ पार्टी की महिला महानगर ने भी इसी मामले को।लेकर धरना प्रदर्शन किया पीएम नरेंद्र मोदी के देवभूमि आगमन के विरोध में महिला कांग्रेस जवाब दो हिसाब दो कार्यक्रम के तहत विरोध किया गया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को पिछले साढे 4 सालों में कोई भी सौगात नहीं दी 2014 में किए गए अपने वादे मोदी भूल गए उन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा महंगाई को कम किया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिलाओं को सुरक्षित किया जाएगा परंतु आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है महंगाई आसमान छू रही है महिला सुरक्षित नहीं है। जिस तरह से देश का किसान पिछले 9 महीने से संघर्षरत है और सरकार से यह मांग कर रहा है की यह है तीनों काले कानून उन पर थोपने का काम ना करें पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है मोदी जी को आज देश की जनता को जवाब देना होगा बेरोजगारी पर महंगाई पर किसानों की हत्या पर और अपनी छुट्टी को तोड़ना होगा।

डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा की आज हम सब नरेंद्र मोदी जी के आगमन का विरोध कर रहे हैं क्योंकि जो वादे वह देवभूमि की जनता से 2017 में करके कहते हैं उनमें से एक भी वादा धरातल पर नजर नहीं आ रहा है।

विरोध प्रदर्शन में डॉ आर पी रतूरी,पुष्पा पँवार, चंद्रकला नेगी, विमला मनहास, रजनी राठौर, प्रियंका भंडारी, सुशीला शर्मा, अनुराधा, अर्चना, रजनी रावत, मीना, नीतू, बबिता, कौशल्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.