डिजिटल अरेस्ट..रुद्रपुर की महिला से फर्जी मुक़दमे का डर दिखाकर ठगे 18 लाख,व्हाट्सएप कॉल में दिखाए फर्जी कागजात,साइबर टीम जुटी तहकीकात में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डिजिटल अरेस्ट..रुद्रपुर की महिला से फर्जी मुक़दमे का डर दिखाकर ठगे 18 लाख,व्हाट्सएप कॉल में दिखाए फर्जी कागजात,साइबर टीम जुटी तहकीकात में

देहरादून/रुद्रपुर

डिजिटल अरेस्ट कर फर्जी मुकदमों का डर दिखाकर एक महिला से 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को कथित पुलिस अधिकारी बताया और महिला को झांसे में लेकर मुक़दमे और गिरफ्तारी का खौफ दिखाकर रुपये ठग लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी महिला ने बताया कि 4 नवंबर को उसे एक अनजान नंबर से उसके व्हाट्सएप पर कॉल आया। कॉलर ने खुद को इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन गांधीनगर बेंगलुरू बताया और आरोप लगाया कि महिला ने बेंगलुरू के आरआर नगर स्थित एयरटेल स्टोर से एक मोबाइल नंबर लिया है। जिससे महिलाओं को गलत कॉल की जा रही है। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप चैट पर इनकम टैक्स विभाग और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भेजकर पीड़िता को डराने का प्रयास किया। कॉलर ने दावा किया कि महिला के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जारी किया गया है और उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित 13 मामले दर्ज हैं।

जांच के नाम पर महिला को अपने बैंक खातों की धनराशि बताए गए खातों में जमा कराने को कहा गया। डरी हुई महिला ने अपने दो खातों से करीब 18 लाख 64 हजार 57 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। महिला ने बताया कि कॉलर का कैमरा वीडियो कॉल के दौरान हमेशा बंद रहा। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित बैंक खाते और नंबर की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *