30 वर्ष से लगातार देश के पीएम से मिलने का समय मांग रहे दिनेश तलवार और दिशा तलवार रोज लिखते हैं पत्र,उल्टे चलकर खींच रहे लोगों का ध्यान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

30 वर्ष से लगातार देश के पीएम से मिलने का समय मांग रहे दिनेश तलवार और दिशा तलवार रोज लिखते हैं पत्र,उल्टे चलकर खींच रहे लोगों का ध्यान

देहरादून

देश के प्रधामंत्री से पिछले 30 वर्ष से मिलने का समय मांग रहे हैं दिनेश तलवार और दिशा तलवार रोज लिखते हैं पत्र प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर।

मेरठ शहर निवासी तलवार दंपति दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने आज देहरादून शहर मे जनसंख्या के विरुद गाँधी पार्क से चल कर पलतन बाजार तक उल्टी पद यात्रा की दिनेश तलवार और दिशा तलवार कि बस एक ही मांग की जनसंख्या के विरुद्ध सरकार कोई सख्त कदम उठाए।

देश की सुरसा की तरह बढ़ रही जनसंख्या के विरुद्ध सुरभि परिवार फाउंडेशन ने 1994 में यह आवाज उठानी प्रारंभ की थी जिसका परिणाम है कि जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ रही है इसके बावजूद हमने चीन को पीछे छोड़ दिया।

‘दो बच्चों का कानून’ हमारी मांग है हमारा यह अभियान जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में है संसाधन सीमित है और देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है बढ़ती जनसंख्या उन पर बड़ा दबाव बना रही है स्थिति कभी भी विस्फोटक।

पिछले 30 सालों में हमने 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा की है आम आदमी को आबादी पर लगाम लगाने को प्रेरित किया TFR में गिरावट आ रही है।

जंतर मंतर, नई दिल्ली पर लगभग 100 जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं हर बार प्रधानमंत्री तथा प्रमुख विपरीत विपक्षी दलों के नेताओं को ज्ञापन भी दिए गए हैं दो बच्चों का कानून राष्ट्रहित में आवश्यक है प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड बड़ती जनसंख्या पर रोक के संबंध में लिख चुके हैं।

प्रत्येक दिन प्रातः दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को रोज लिखते हैं जनसंख्या नियंत्रण पर 1992 में विधेयक लाने की बात भी बनी लेकिन राजनीति की खींचातानी में रुक गया और 1994 से हम दो बच्चों का कानून की मांग कर रहे हैं 1952 में परिवार नियोजन कार्यक्रम तो बना इस पर इतना काम हुआ आज हम 144 करोड़ ?

हम पति-पत्नी निरंतर आबादी पर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं याद रखें जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रीय विषय है हम सब मिलकर सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.