नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPTI) की महानिदेशक डा. तृप्‍ता सिंह, माधो सिंह भंडारी उत्‍तराखंड प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्वालय की नई कुलपति नियुक्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPTI) की महानिदेशक डा. तृप्‍ता सिंह, माधो सिंह भंडारी उत्‍तराखंड प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्वालय की नई कुलपति नियुक्त

देहरादून

शिक्षाविद और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPTI) की महानिदेशक डा. तृप्‍ता सिंह को माधो सिंह भंडारी उत्‍तराखंड प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्वालय की कुलपति नियुक्‍त किया गया है।

राज्‍यपाल और कुलाधिपति ले.जन.(से नि) गुरमीत सिंह ने डा. तृप्‍ता सिंह को माधो सिंह भंडारी उत्‍तराखंड प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्वालय की नई कुलपति नियुक्‍त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। .

शिक्षाविद डा. तृप्‍ता सिंह वर्तमान में नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPTI) की महानिदेशक हैं। वे पूर्व में मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT), भोपाल में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा IIT कानपुर से पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। साथ ही IIT दिल्ली से पीएच.डी. की है।

उनके खाते में कई प्रतिष्ठित सम्मान आ चुके हैं जिनमें कॉमनवेल्थ रिसर्च स्कॉलर, यूनिवर्सिटी ऑफ डंडी, यूके (2005-2008), कॉमनवेल्थ अकादमिक फैलो, डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, यूके (2014), गेस्ट प्रोफेसर, एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक (2010),अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के तकनीकी सदस्य, SEG4 समूह, ISGF (विद्युत मंत्रालय) की कार्यसमूह सदस्य भी रह चुकी हैं। शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उन्‍हें 33 वर्षों का अनुभव प्राप्त है और वह स्वयं कई पुस्‍तकें लिख चुकी हैं।

डा सिंह दक्षिण एशिया में एक संभावित साझा विद्युत बाजार की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाहकार के तौर पर भी कार्य करती रही हैं और भारत की विभिन्न वितरण कंपनियों के लिए परामर्श का कार्य कर चुकी हैं।

उन्हें भारतीय स्मार्ट ग्रिड फोरम द्वारा “वूमेन टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड”, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2024 का STEM वुमन अवार्ड, और अगस्त 2024 में सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति इंजीनियरिंग सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *