देहरादून/उत्तरकाशी
शुक्रवार सुबह आपदा राहत बचाव कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है।
सीएम धामी ने सुबह ही मातली हेलीपैड पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।
धराली हर्षिल आपदा में फंसे लोगों को हेली के माध्यम से रेस्क्यू कर मतली हेलीपैड लाया जा रहा है तथा उन्हें सकुशल उनके गंतव्य पर पहुंचने के इंतेज़ाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।।
शुक्रवार को पुनः शुरू किए गए राहत बचाव अभियान में सुबह 7.15 बजे तक 06 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित मतली हेलीपैड लाया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछ्ले 3 दिनों से लगातार भी कैंपिंग किए हुए हैं शुक्रवार सुबह भी मातली हेलीपैड पहुंचकर आपदा राहत बचाव अभियान का जायजा लिया तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।