देहरादून
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिला स्तरीय पत्रकार समिति की बैठक मे पत्रकारो ने पत्रकारो के हित से जुडी आधा दर्जन मांगो को प्रमुखता से उठाया। समति सदस्य वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज ने पूरी शिद्द्त से डीएम के समक्ष रखते हुये कहा कि पत्रकार सिमित संसाधन व सिमित आय के बावजूद अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं। जिस पर वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज द्वारा रखे बातो से सहमति जताते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।इस दौरान समस्त समिति सदस्य मौजूद रहें।
यह रखी मांगे
सभी मान्यताप्राप्त पत्रकारों के वाहनों हेतु सूचना विभाग के माध्यम से स्टीगर जारी किये जाये
समस्त सरकारी अस्पतालों में मान्यता पत्रकारों हेतु अलग से ओ.पी.डी. एवं दवायें लेने की सुविधा दी जायें
पूर्व की भाँति मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दवायें लोकल परचेज (L.P.) करने की सुविधा दी जाय।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु सभी सरकारी पार्किंग स्थलों पर निःशुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराये जायें
मान्यता प्राप्त पत्रकारों के वाहनों को टोल-टेक्स से मुक्त करने सम्बन्धी।
जिले में अवैश्यकता ऐंव निगरानी हेतु वार्ड मौहल्ला विकास समिति में मान्यताप्राप्त पत्रकार को भी प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाये।
