जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास करेगा गढ़वाल मण्डल के भूतवूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 23 मई से निशुःक भर्ती पूर्व शिविर..ले.कर्नल सीबीएस बिष्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास करेगा गढ़वाल मण्डल के भूतवूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 23 मई से निशुःक भर्ती पूर्व शिविर..ले.कर्नल सीबीएस बिष्ट

देहरादून

 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले0 कर्नल सी0बी0एस0 बिष्ट(अ0प्र0) ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मण्डल के भूतवूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 23 मई 2022 से 56 दिनों का निशुःक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जाएगा।

 

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 19 और 20 मई 2022 को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर पुरानी बुचड़ी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जाएगा। शेष जनपदों का चयन संबंधित सैनिक कल्याण में किया जाएगा।

 

प्रशिक्षण के लिए आयु 17-1/2से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंकों है) (भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10 वीं पास) है। वजन-46 किग्रा तथा सीना 77-82 सेटींमीटर होना चाहिए।

 

उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बाॅडं साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय एवं मो. नं0 9410321614/8192814463 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.