डीएम डॉ राजेश कुमार ने पैट्रोल किल्लत को लेकर 6 सोशल मीडिया अकॉउंट पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अख्तियार किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीएम डॉ राजेश कुमार ने पैट्रोल किल्लत को लेकर 6 सोशल मीडिया अकॉउंट पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अख्तियार किया

देहरादून

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद में पैट्रोल किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अपनाया है ।

ऐसे 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जिला पूर्ति अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पैट्रोल किल्लत को लेकर जिन लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाई है उनको चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करें।

साथ ही भविष्य में अगर कोई इस प्रकार के अफवाह फैलाता है तो ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि किसी अफवाह एवं बहकावे में ना आएं जनपद देहरादून में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है तथा खपत के अनुसार पर्याप्त ईधन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.