देहरादून/उत्तरकाशी
जनपद के 6 विकासखंडों में बृहस्पतिवार सुबह से मतगणना जारी है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मतगणना केंद्रों पर चल रही प्रक्रिया और अद्यतन स्थिति का जायजा लेने हेतु देर शाम डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों का दौरा किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना संबंधित सभी इंतजामों को परखा तथा सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम रखने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंचायत चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प पारदर्शी मतगणना हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सभी कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से मतगणना प्रक्रिया में सहयोग करने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।