डीएम सोनिका ने सोशल मीडिया पर हुई शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल सड़क का कार्य शुरु करवाया,क्षेत्र के लोगो ने जताया आभार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीएम सोनिका ने सोशल मीडिया पर हुई शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल सड़क का कार्य शुरु करवाया,क्षेत्र के लोगो ने जताया आभार

देहरादून

 

जिलाधिकारी सोनिका को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत का भी संज्ञान लेकर कर रही हैं आम जनता का कार्य। जिसको लेकर कल तक खफा आम लोग भी प्रशासन से आज प्रसन्न दिख रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य कालोनी से आर्य समाज मन्दिर शमशेरगढ़ चौक तक लगभग 800 मीटर सड़क को सिंचाई विभाग द्वारा नहर मरम्मत कार्य के उपरान्त ठीक न किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं लोनिवि के अधिकारियों को तत्काल सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अस्थाई खण्ड ऋषिकेश द्वारा कार्य प्रारंभ करते हुए 3 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने की बात कही गई है, मौके पर लोनिवि द्वारा इस सड़क पर रोड़ी बिछाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कार्य शुरु होने पर शिकायतकर्ता एवं क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां कहीं भी कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सड़क बिना मरम्मत किए छोड़ी गई है ऐसी सड़कों को संबंधित विभाग आपसी समन्वय से चिन्हित करते हुए सड़कों को मरम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने/मरम्मत कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही पेयजल निगम एवं जल संस्थान को लीकेज की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लीकेज ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.