हाइएलर्ट पर दून एयरपोर्ट,सुरक्षा पर सरकार सख्त,हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF की QRT के साथ ही अन्य एजेंसीज संभाल रही है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हाइएलर्ट पर दून एयरपोर्ट,सुरक्षा पर सरकार सख्त,हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF की QRT के साथ ही अन्य एजेंसीज संभाल रही है

देहरादून

पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देश के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जबकि उत्तराखंड के सबसे बड़े और VIP देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सुचारू रूप जारी है।

बावजूद इसके दून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है।

एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर टोल बैरियर से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर ही लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। सीआईएसएफ के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं।

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीआईएसएफ 24 घंटे गश्त कर रही है। देश के विभिन्न शहरों से आने वाली फ्लाइटें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।

एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा जवानों को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों में छुट्टियां होने से फ्लाइट हुई फुल

शुक्रवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को जानी वाली सभी फ्लाइटें फुल रहीं। किसी भी फ्लाइट में एक भी सीट खाली नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.