उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम की दून सेल ने साईबर ठगी के सरगना दो अभियुक्तों को फरीदाबाद, हरियाणा से किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम की दून सेल ने साईबर ठगी के सरगना दो अभियुक्तों को फरीदाबाद, हरियाणा से किया गिरफ्तार

देहरादून

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीड़ितो को न्याय दिलाया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद देहरादून निवासी पीड़िता द्वारा अप्रैल 2025 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह अगस्त 2024 में इंश्योरेंस पॉलिसी सम्बन्धी कॉल आया. जिसने स्वयं आरबीआई से बताया गया,जिनमें पति द्वारा पूर्व में इंश्योरेंस पॉलिसी किया जाना बताया गया। अभियुक्त द्वारा सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 39 लाख रुपये की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करायी गयी।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में मामले का प्रवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा एवं विवेचना विजय भारती निरीक्षक, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून के सुपुर्द कर अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों / व्हाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से पत्राचाकर कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़िता से इंश्योरेंस कम्पनी में लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व आरोपी अंकित शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी फलैट नम्बर 304 ईटी 23 आरपीएस सवाना सेक्टर 88, फरीदाबाद निकट अमोलिक चाौक फरीदाबाद, हरियाणा व दलीप पुत्र गोविन्द निवासी म0न0 107, ए किशन मजदूर कालौनी सेक्टर 29 फरीदाबाद, निकट शिव मंदिर, खेरीकलां, हरियाणा को चिन्ह्ति करते हुये अभियुक्त की तलाश जारी की।

साईबर टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये साक्ष्य एकत्रित कर अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी फलैट नम्बर 304 ईटी 23 आरपीएस सवाना सेक्टर 88, फरीदाबाद निकट अमोलिक चाौक फरीदाबाद, हरियाणा व दलीप पुत्र गोविन्द निवासी म0न0 107, ए किशन मजदूर कालौनी सेक्टर 29 फरीदाबाद, निकट शिव मंदिर, खेरीकलां, हरियाणा को फरीदाबाद क्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन व 2 सिम भी बरामद हुए है।

बताया गया कि अभियुक्त कॉल के माध्यम से पीडिता को कॉल करता था जिसमें स्वयं को प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर निवेश कर लाभ दिलाये जाने का भरोसा दिलाया जाता था । तत्पश्चात व्हाटसप में जोडकर स्वयं के द्वारा निवेशित धनराशि पर प्राप्त लाभ सम्बन्धी स्क्रीनशॉट शेयर किये जाते थे । जिससे अधिक मुनाफा कमाने के लालच में अपनी धनराशि निवेश कर देते थे,जिससे पीड़ित को अधिक मुनाफा होने का भरोसा हो जाता था व्हाट्सऐप पर पॉलिसी का भुगतान कराने के लिए एडवर्ट, फॉर्म्स, रसीदें आदि देय जमा कराने के लिए विभिन्न–विभिन्न खाता नंबर दिए गए,जिनमें मेरे द्वारा रुपये जमा कराए गए। परन्तु स्वयं के साथ हो रही साईबर धोखाधड़ी का अंदेशा नही हो पाता था । अभियुक्त द्वारा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरण कर दिया जाता था । अभियोग में लाखों का लेनदेन भी प्रकाश में आया।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने साईबर अपराध हेतु जिस बैंक खातों का प्रयोग किया गया है उसमें कुछ माह में ही लाखो रूपयों का लेन-देन होना प्रकाश में आया है । जिसके सम्बन्ध में जानकारी हेतु अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पता…

1. अंकित शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी फलैट नम्बर 304 ईटी 23 आरपीएस सवाना सेक्टर 88, फरीदाबाद निकट अमोलिक चाौक फरीदाबाद, हरियाणा

2. दलीप पुत्र गोविन्द निवासी म0न0 107, ए किशन मजदूर कालौनी सेक्टर 29 फरीदाबाद, निकट शिव मंदिर, खेरीकलां, हरियाणा।

फरीदाबाद, हरियाणा से

बरामदगी…

1- 02 मोबाइल फोन

2- 02 सिम

गिरफ्तारी पुलिस टीम…

1- निरीक्षक विजय भारती

2- उप निरीक्षक रमन बिष्ट

3- कानि.नीरज नेगी

गिरफ्तारी में विशेष सहयोग साइबर टीम…

1-हे.का. पवन यादव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साईट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अन्जान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । साथ ही, सभी से अपील है कि वे फर्जी निवेश ऑफर जैसे YouTube like सब्सक्राइब, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट ऑफर में निवेश न करें, किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें, अन्जान कॉल आने पर लालच में न आये, कॉलर की सत्यता की जांच करे बिना किसी भी प्रकार की सूचना / दस्तावेज न दें।

ऑनलाईन जॉब हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर को सर्च न करें ।तेजी से बढ़ रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम्स ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है। स्कैमर्स वेबसाइट्स और नकली रिव्यू प्रोग्राम्स के माध्यम से लोगों को पहले छोटे-छोटे इनाम देकर भरोसा जीतते हैं तथा फिर धीरे-धीरे उन्हें भारी रकम निवेश करने पर मजबूर कर देते हैं। कम समय में अधिक लाभ के चक्कर में इन्वेस्ट ना करेंव शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें। वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *