दून डिफेंस एकेडमी ने दीपावली ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के शहीदों को समर्पित की। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून डिफेंस एकेडमी ने दीपावली ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के शहीदों को समर्पित की।

देहरादून

कार्यक्रम का शुभारंभ पर बतौर मुख्यअतिथि मेजर जनरल (अप्र) जय कौशिक, डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, छात्र, स्टाफ व फैकल्टी व अन्य अतिथिगणों ने शहीदों के नाम दीपक जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस एकेडमी के हेड ऑफिस में दीपावली के शुभ अवसर पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि मेजर जनरल (अप्र) जय कौशिक ने कहा कि दीपावली पर सभी घर रोशन होंगे। लेकिन डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने देश के लिए सर्वोच्च बलदान देने वाले शहीदों के नाम दीपक जला कर बहुत ही अच्छा संदेश दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप परमान द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। आर्यन कश्यप व सम्राट ने देश भक्ति, अरविन्द ने माँ तुझे सलाम, विजेंद्र व मृतुंजय ने रैप की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान एनडीए 147 वें कोर्स के लिए रिकमेंड हुए डीडीए के छात्रों का भी मुख्यअतिथि मेजर जनरल (अप्र) जय कौशिक, डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने सम्मानित किया।

 

वही शिवा ने ‘रूक जा दिल दीवाने’ गीत, दिव्या ने भंगड़ा पर सबका मन मोह लिया। ख़ुशी राम, शशि कपूर, प्रतिष्ठा, तथा भावना व नेन्सी की प्रस्तुति पर डीडीए प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कृष्ण -सुदामा की मित्रता पर नाटक का भी शानदार मंचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति पर विजय ठाकुर की देश भक्ति की कविता ने सभी को भावुक होने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की समाप्ति संचालन कर रहे डॉ गिरिराज गुप्ता ने दून डिफेंस एकेडमी के शानदार 16 वर्षों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने मुख्यअतिथि मेजर जनरल जय कौशिक, छात्र, स्टाफ व फैकल्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन शहीदों की बदौलत हम आज अपने घर रोशन कर रहे हैं, उनके घरों में अंधेरा है। हम ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकते, लेकिन एक दीपक उनके नाम जला कर उन्हें सम्मान तो दे ही सकते हैं।

इस मौके पर कर्नल (अप्र) मान, ग्रुप कैप्टन (अप्र) डीके तनवर, ग्रुप कैप्टन (अप्र) संगीता कठैत, कर्नल (अप्र) रोहित दुर्गा, कमांडर आकाश तोमर, आर एन असवाल, स्टाफ के सदस्य, फैकल्टी व सैंकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

बॉक्स रक्तदान शिविर इस अवसर पर दून डिफेंस एकेडमी में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से 17वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीडीए के स्टाफ, फैकल्टी के साथ-साथ एकेडमी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *