दून पुलिस ने बसंत विहार में हुई दिनदहाड़े लूट कांड में दो वांछित अभियुक्तों के ऊपर की 25,25 हजार रूपए के इनाम की घोषणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने बसंत विहार में हुई दिनदहाड़े लूट कांड में दो वांछित अभियुक्तों के ऊपर की 25,25 हजार रूपए के इनाम की घोषणा

देहरादून

मंगलवार दिनांक 15/4/2024 को प्रदेश की राजधानी की पॉश कॉलोनी के थाना वसंत विहार क्षेत्र में पंजीकृत डकैती प्रकरण के अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त शुभम त्यागी व अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

बताया गया कि 13 अप्रैल को की गई लूट के बाद से ये दोनो अभियुक्त फरार चल रहे हैं। दोनो वांछित अभियुक्तगण के नाम पते इस प्रकार हैं…

1: शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी: ग्रा.बहेडी, थाना मन्सूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उ.प्र.

2: कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिंह, निवासी: नियामू थाना: चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, उ.प्र.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *