गैंग रेप व मर्डर के आरोपी 50 हजार के फरार इनामी को दून पुलिस ने 6 साल बाद दबोचा ,8 अभियुक्त पहले ही जेल में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गैंग रेप व मर्डर के आरोपी 50 हजार के फरार इनामी को दून पुलिस ने 6 साल बाद दबोचा ,8 अभियुक्त पहले ही जेल में

देहरादून/मसूरी

13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब 2 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, जिसका चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन करते हुए हत्या की आशंका प्रकट की गयी थी। पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु किये गये प्रयासों से शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 15 जुलाई 2017 को कोतवाली मसूरी में।मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी तथा उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके आधार पर विवेचना में धारा 302/201 भादवि के अतिरिक्त 376 घ/326 क/34 भादवि व 2/3 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना के बाद प्रकाश में आये फरार कुल 9 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किए गए थे । जिनमें अब तक 8 अभियुक्तों को भिन्न-2 स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है । शेष एक अभियुक्त जयकरण भगत पुत्र राम लक्ष्मण भगत बहुत प्रयासों के बाद भी आज तक अपनी गिरफ्तारी से बचे हुए थे तथा उपस्थित नही हो रहा था । जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 द0प्र0सं0 के नोटिस जारी थे अभियुक्त जयकरण लगातार फरार चल रहा था । जिनके विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार का पुरुस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में देहरादून और मसूरी पुलिस द्वारा टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा अभियुक्त जयकरण भगत निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार के मस्कन/सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गयी थीं ।

इसी क्रम में वीरवार को वांछित/ईनामी अभियुक्त जयकरण भगत पुत्र राम लक्ष्मण भगत निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार को टीम द्वारा जनपद देहरादून की सीमा से सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली कोतवाली मसूरी देहरादून,व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी कोतवाली मसूरी देहरादून,उ0नि0 शोएब अली कोतवाली मसूरी देहरादून,का0 1263 धर्मेन्द्र सिंह कोतवाली मसूरी देहरादून और का0 1388 जन्मेजय राणा कोतवाली मसूरी देहरादून शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.