दून पुलिस ने हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का चोरी के 12 घंटे में किया पर्दाफाश, 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का चोरी के 12 घंटे में किया पर्दाफाश, 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर बरामद

देहरादून

मंगलवार 29 मार्च को वादी मौ. सारिक पुत्र स्व. शकूर निवासी छोटा रामपुर, पो.ओ.रामपुर कला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में लिखित सूचना दी कि दिनांक 25-26/03/24 की देर रात्रि मे उनके 16 टायरा डम्फर सं0 : यू0के0-07-सीबी-9843 को उनके चालक द्वारा छोटा रामपुर जीपी स्फेयरिंग फैक्ट्री के पास लाकर मेन रोड पर खडा किया था, जिसे रात मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर पर थाना सहसपुर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही सहसपुर पुलिस तथा एसओजी ग्रामीण की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से पुलिस टीम को घटना में मेवात, हरियाणा के गैंग के शामिल होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल अलग-अलग टीमों को गैर प्रान्त दिल्ली, हरियाणा व अन्य सम्भावित स्थानों को रवाना किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को स्थानीय मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि, डम्फर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त उक्त डम्फर को काटने के लिये नूंह मेवात हरियाणा ले जा रहे हैं तथा पुलिस से बचने के लिये उनके द्वारा डम्फर की नम्बर प्लेट को बदलकर उस पर पीला पेंट किया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल एक अभियुक्त मुशताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड, 145 मेवात कारी, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा को दिल्ली हरियाणा बार्डर हाईवे पर स्थित बंकोली गांव से घटना में चोरी किये गये डम्फर के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त आरिफ पुत्र मौज खान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मुशताक द्वारा बताया गया कि घटना में फरार अभियुक्त आरिफ उनका गैग लीडर है, उनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड, हरियाणा, उ0प्र0, हिमांचल से कई ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तों द्वारा MASTER KEY की सहायता से ट्रक में घुसकर उसका जी0पी0ए0 खोलकर तोड दिया जाता है तथा MASTER KEY से वाहन को स्टार्ट कर मेवात ले जाकर उसे कटवा दिया जाता है। अभियुक्तों द्वारा दिसम्बर 2023 में हर्बटपुर क्षेत्र से डम्फर चोरी किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से अभियुक्त नरेला इण्डस्ट्रीयल एरिया दिल्ली में चोरी के डम्फर को खडा कर मौके से फरार हो गये थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त..

1- मुस्ताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड 145 मेवात कारी असलम के पीछे, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा, उम्र – 25 वर्ष

वांछित अभियुक्त..

1- आरिफ पुत्र मौज खान निवासी बिसरु थाना पुन्हाना जिला नूहु मेवात हरियाणा

बरामदगी…

1- एक डम्फर 16 टायरा यू0के0-07-सीबी-9843

अनुमानित कीमत ( 85 लाख रुपये )

पुलिस टीम…

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर

2-व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी

3-उ0नि0 विवेक भण्डारी

4-उ0नि0 विनय मित्तल

5-हे0कानि0 जितेन्द्र

6-कांनि0 1747 मन्दीप गिरी

एसओजी देहात टीम..

1-उ0नि0 दर्शन काला

2-उ0नि0 आदित्य सैनी

3-हे0कानि0 विशाल

4-कानि0 जितेन्द्र ,

5-कानि0 नवीन कोहली

6- कानि0 मनोज

7- कानि0 विरेन्द्र गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.