दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. नेहरु कोलोनी पुलिस ने बंद घर से पकड़ा 20 लाख मूल्य की अवैध शराब का बड़ा जखीरा ,113 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,अज्ञात मालिक फरार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. नेहरु कोलोनी पुलिस ने बंद घर से पकड़ा 20 लाख मूल्य की अवैध शराब का बड़ा जखीरा ,113 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,अज्ञात मालिक फरार

देहरादून

 

नशे के विरुद्ध अभियान में देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जनपद के नगर क्षेत्र अंतर्गत थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा अवैध शराब की इस वर्ष अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी करते हुए 113 पेटी अवैध शराब की बरामद।

 

जनपद में आजकल हमेशा की तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत से प्राप्त निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नेहरु कोलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर समस्त चौकी प्रभारियों व उप निरीक्षको को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में चौकी प्रभारी जोगीवाला उपनिरीक्षक पंकज तिवारी व सहयोगी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ग्राम हरीपुर नवादा में एक बंद घर में दबिश देते हुए 113 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है।

उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्मिली थीं कि ग्राम हरिपुर में एक घर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई है, जिस पर उपनिरीक्षक पंकज तिवारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हमराही पुलिस बल के साथ हरिपुर नवादा में एक घर पर दबिश दी गई तो उक्त आवास बंद मिला व घर के अंदर की लाइट जली हुई मिली, जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भवन का मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया व घर के अंदर जाकर चेक किया गया तो उक्त आवास में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली। जिस पर पूरी शराब को कब्जे में लेकर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है,चेकिंग के दौरान इस स्थान पर भारी मात्रा में विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों के रैपर भी बरामद हुए हैं। भवन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है। शीघ्र ही अवैध शराब के स्वामी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

बरामदगी में पुलिस को मौके से 48 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 48 बोतल मैक डोवेल अंग्रेजी शराब, 384 बोतल ओल्ड स्मगलर अंग्रेजी शराब और 876 बोतल 999 पावर स्टार अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

 

113 पेटी में कुल 1356 बोतल अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

 

प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि घटनास्थल को देखने पर उस स्थान पर भारी मात्रा में शराब के रैपर प्राप्त हुए, जिस पर फोर सेल इन सीएसडी ओनली अंकित था, जिसके आधार पर प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा शराब को हरियाणा से अवैध रूप से आयात कर उसके रैपर को निकाल कर पुनः उत्तराखंड आबकारी का या फॉर सेल इन सीएसडी ओनली का रैपर चिपका कर शराब को भारी कीमतों पर फुटकर में बेचा जाता था, उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में भी गहन जांच की जाएगी इस अवैध धंधे में संलिप्त समस्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

अवैध शराब की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

पुरुस्कार पाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना नेहरुकोलोनी,उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी जोगीवाला, उप निरीक्षक अमित ममगाईं, का0 सोबन, का0 कमलेश, का0 सुधांशू,का0 जयदेव और का0 चालक सुशील कुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *