देहरादून
35 वें सडक सुरक्षा माह के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्त अधिकारियों को युवाओं पर विशेष फोकस करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़- नाटकों व अन्य माध्यमो से आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही….
बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा श्रृद्धाजली ट्रस्ट की टीम के साथ दिलाराम चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें के उद्देश्य से जेब्रा क्रासिंग एवं यमराज वेशधारी के माध्मय से यातायात जागरुकता के संदेश प्रसारित किये गये साथ ही उपस्थित आम जन को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट वितरित कर नियमो की जानकारी दी गयी। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में श्रृद्धांजली ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी कु0 इशीता मैखुरी एवं उनकी टीम से कु0 रीमा एवं मास्टर दिव्यांस आदि सम्मिलित रहे।
विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं/अध्यापकगणों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनका उल्लघंन करने पर होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओ/अध्यापकगणों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलाने, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने आदि नियमो के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
इसके अतिरिक्त को गुड सेमेरिटन के समबन्ध में जानकारी देते हुये सडक दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद के लिए आगे आने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं/अध्यापकों को यातायात जागरूकता से सम्बंधित पंपलेट वितरित करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।