दून पुलिस ने चोरी की अलग- अलग घटनाओं में किया खुलासा,घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने चोरी की अलग- अलग घटनाओं में किया खुलासा,घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून

थाना रायवाला पर वादिनी श्रीमती कविता गोस्वामी पत्नी मूलचंद निवासी पाल बस्ती हरिपुर कलां जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी तथा नगदी आदि चोरी कर ली है।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 236/24 अंतर्गत धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुल के नीचे सूखी नदी मोतीचूर फ्लाईओवर से मोतीचूर बस्ती की ओर जाने वाले रेलवे अन्डरपास के पास से दो अभियुक्तो फिरोज पुत्र साजिद तथा तेजस पुत्र गौरानाथ को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ एक अन्य ज्वैलरी भी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त चेन को नकरौदां हर्रावाला स्थित एक घर से चोरी किया जाना बताया गया, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली डोईवाला से जानकारी करने पर उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0 323/24 अंतर्गत धारा 305(ए), 331(4) भा0न्या0सं0 पजींकृत होना ज्ञात हुआ।

अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने अपने एक अन्य साथी बादशाह उर्फ नफीस पुत्र वसीम निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना जनपद मुरादाबाद के साथ मिलकर दिनांक 05/06-12-2024 की रात्री मे हरिपुर कलां मे नदी के किनारे स्थित बस्ती के एक बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें मिले सामान को अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिया था, फरार अभियुक्त बादशाह रिश्ते मे फिरोज का जीजा लगता है तथा घुमन्तु किस्म का व्यक्ति है, जिसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है।

अभियुक्त तेजस द्वारा बताया गया कि वो नगर निगम हरिद्वार में करीब 2 वर्ष से संविदा पर सफाई का काम करता है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हरिपुर कला चोरी की गई ज्वैलरी में से ज्यादातर ज्वैलरी आर्टिफिशियल थी, जिसे उनके द्वारा सूखी नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर सूखी नदी के किनारे झाडियों के अन्दर से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

घटना में फरार अभियुक्त बादशाह उर्फ नफीस पुत्र वसीम की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- फिरोज पुत्र साजिद निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना जनपद मुरादाबाद हाल निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।

2- तेजस पुत्र गौरानाथ निवासी झुग्गी झोपडी चन्डीघाट, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।

वांछित अभियुक्त …

बादशाह उर्फ नफीस पुत्र वसीम निवासी भोजपुर, थाना पीपलसाना, जनपद मुरादाबाद, उ०प्र०

बरामदगी..

1- दोनों घटनाओ में चोरी की गई लगभग 1.50 लाख रू0 मूल्य की असली तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी

2- वादी के दस्तावेज।

पुलिस टीम…

(1) उ0नि0 विनय शर्मा, चौकी प्रभारी हरिपुरकलां

(2) अ0उ0नि0 योगेन्द्र कोटियान

(3) हे0का0 विमल

(4) का0 सुनील

(5) का0 धर्मेन्द्र

(6) का0 कुलदीप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *