रेस्टुरेंट में घुसकर पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले अभियुक्त पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्ज किया मुकदमा* – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रेस्टुरेंट में घुसकर पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले अभियुक्त पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्ज किया मुकदमा*

देहरादून/ऋषिकेश

एक रेस्टुरेंट मालिक ने पुलिस में एक पिस्तौल धारी के खिलाफ उनके रेस्टुरेंट के किचन में घुसकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली ऋषिकेश में शुभम नौटियाल पुत्र नत्थीलाल नौटियाल निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि शुक्रवार 24 मई की रात्रि में अपने होटल रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला श्यामपुर अपने स्टाफ के साथ काम कर रहा था, उसी समय अनुराग डिमरी रेस्टोरेंट में आया, वह शराब के नशे में था और सीधा किचन में आया तथा अपने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा, स्टाफ द्वारा बीच बचाव करते हुए मुझे अनुराग डिमरी से बचाया गया और वह रेस्टोरेंट से चला गया।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 504 506 के अंतर्गत अनुराग डिमरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *