देहरादून
लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे फोटोग्राफर प्रेम के आकस्मिक निधन पर देहरादून फोटोग्राफर्श ऐसोसिएशन (DPA )परिवार के पदाकारियों ने उनके आवास पहुंच कर शोक प्रकट किया और आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
प्रेम DPA के काफी वरिष्ठ सदस्यों में से एक थे। संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने बताया कि आज DPA परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया है, दुःख की इस घड़ी मे पूरा डीपीए परिवार प्रेम के परिवार के साथ खड़ा है, डीपीऐ परिवार की ओर से प्रेम के परिवार को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की गयी है, जिसमें डीपीए मेंबर्स द्वारा 77000/ और डीपीए फंड से 23000 रुपए बुधवार को ऐसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा सोंप दिया गया है। साथ ही प्रेम के परिवार को आश्वासन भी दिया गया कि देहरादून फोटोग्राफर्श ऐसोसिएशन परिवार दुःख की इस घड़ी मे आज भी ओर भविष्य मे भी इस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ओर रहेगा।
बताते चलें कि डीपीए परिवार पिछले 7 सालो मे लगभग 25 लाख रुपये से ज्यादा अपने साथियों के संकट में उनके परिवार की आर्थिक मदद कर चुका है जिसमें कोरोना काल जैसे दौर भी शामिल रहे हैं। डीपीए हमेशा से सामाजिक कार्यों मे आगे खड़ा रहा है ओर देहरादून फोटोग्राफर्श ऐसोसिएशन ( रजि.) संस्था बनाने का उद्देश्य भी यही है कि हम सब सुख दुख मे एक दूसरे के साथ खड़े रहे।
इस अवसर पर DPA के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सेक्रेटरी योगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह संस्थापक मेंबर शिशुपाल सिंह,राजू कंडारी, विपिन राणा, दीपक पयाल और संगठन सदस्य प्रताप उमेश नेगी, अतुल बंसल, संदीप और संतोष आदि सदस्य मौजूद रहे।