गणमान्यों के घर मे भी पानी पीने लायक नही पहुंच पा रहा,क्लोरीन ज्यादा है,उबला पानी ही करें इस्तेमाल..डॉ बृजमोहन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गणमान्यों के घर मे भी पानी पीने लायक नही पहुंच पा रहा,क्लोरीन ज्यादा है,उबला पानी ही करें इस्तेमाल..डॉ बृजमोहन

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी दून में निवास कर रहे सरकार के मंत्री, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों तक के घर में पीने लायक पानी नहीं मिल रहा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम, एसएसपी समेत सिटी के कई गणमान्यों के घर पीने के पानी में क्लोरीन की मात्रा सामान्य से पांच गुना तक अधिक पाई गई है।

सोसायटी ऑफ पॉल्यूशन एंड
एनवायरमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट (स्पैक्स) की वार्षिक रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला सच सामने आया है। स्पैक्स के सचिव डॉ. बृजमोहन शर्मा के मुताबिक इस वर्ष स्पैक्स ने जन-जन को शुद्ध जल अभियान के तहत दून में 125 स्थानों से पेयजल के 125 सैंपल लिए, जिनमें 94 परसेंट सैंपल मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, कहीं क्लोरीन ज्यादा होने, कहीं फीकल कालीफार्म व कठोरता के कारण पानी पीने लायक नहीं मिला।

आम लोगों के साथ ही इस बार सरकार मंत्रियों, विधायको और अधिकारियों के घरों से भी पानी के सैंपल लिए गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डा. बृजमोहन शर्मा ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए बताया कि मंत्री, विधायक और अधिकारियों के घर में पहुंच रहे पीने के पानी में क्लोरीन पांच से सात गुना अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार 125 नमूनों में से केवल सात स्थानों पर ही क्लोरीन की मात्रा मानकों के अनुरूप पाई गई।छह स्थानों पर क्लोरीन मानकों से सात गुना ज्यादा प्राप्त हुई। जबकि 53 स्थानों में क्लोरीन मानक से तीन गुना ज्यादा और 49 स्थानों में क्लोरीन मिला ही नहीं।

डा. शर्मा के मुताबिक दून में पानी कठोर है लेकिन इसकी क्वालिटी सुधार के लिए कोई काम नहीं हो पा रहा पानी की क्वालिटी सुधारने के लिए ज्यादा मात्रा में क्लोरीन की मिलावट की जा रही है।

आइये आप भी जाने क्या हैं स्वच्छ पेयजल के मानक

👉100 मिली लीटर पानी में मैक्सीमम 10 मोस्ट प्रोबेबल नंबर (एमपीएन) ही मिला होना चाहिए।

👉फीकल कालीफार्म की मात्रा भी बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

सावधानी की जरूरत है ताकि कोई दिक्क्त न होने पाए इसके लिए…

👉पानी में क्लीरीन की मात्रा अधिक होने पर कम से कम चार घंटे तक इस्तेमाल न करें।

👉सुपर क्लोरिनेशन होने पर 6 छह से 12 घंटों तक पानी का यूज न करें।

👉पानी में फीकल कालीफार्म आ रहा हो तो यूज करने से पहले 12 मिनट तक उबाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *