देहरादून
अपने अच्छे स्वभाव और के सीपी के नाम से विख्यात सीपी नौटियाल दुनिया को अलविदा कह गए।
9 और 10 मार्च 2025 की रात्रि एलआईयू शाखा देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नौटियाल का लीवर की बीमारी के कारण ईलाज के दौरान मेदांता अस्पताल गुडगावं में निधन हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की है।
हंसमुख और सरल स्वभाव के सीपी नौटियाल सबके प्रिय थे। सख्त ड्यूटी के पाबंद सीपी हमेशा दूसरे के सुख में शामिल रहते थे।
उनको दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल मूल रूप से ग्राम घारिगांव, सुमाडी पोस्ट श्रीनगर पौडी गढवाल के रहने वाले थे और वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 1 पुत्र तथा 1 पुत्री है, जो वर्तमान में सुमन नगर धर्मपुर देहरादून में निवास कर रहे हैं।