हरिद्वार पानी खड़खड़ी के बरसाती नाले में अचानक बारिश का पानी आने से बहे कई वाहन गंगा में समाए,SDRF ने मौके पर पहुंच क्रेन से निकाली कार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार पानी खड़खड़ी के बरसाती नाले में अचानक बारिश का पानी आने से बहे कई वाहन गंगा में समाए,SDRF ने मौके पर पहुंच क्रेन से निकाली कार

देहरादून/हरिद्वार

जनपद हरिद्वार में खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।

मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।

SDRF ने आमजन से अपील की हैं कि मॉनसून सीजन के दौरान सभी से निवेदन है कि आप अपने वाहनों को नदी, घाट, नहर, बाढ़ प्रभावित, एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पार्क न करें। कृपया अपने वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें।मॉनसून सीजन के दौरान नदी/नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, अतः मानसून सीजन के दौरान नदी, नहर, और नालों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *