मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के चलते बुधवार को रहेगी पौड़ी, देहरादून और कई जिलों में रहेगी 1 से 12 तक की कक्षाओं की छुट्टी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के चलते बुधवार को रहेगी पौड़ी, देहरादून और कई जिलों में रहेगी 1 से 12 तक की कक्षाओं की छुट्टी

देहरादून

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपदों में बुधवार की छुट्टी के आदेश जारी किए गए है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त से 24 अगस्त 2023 तक जनपद टिहरी,देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, हरिद्वार चंपावत, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ और कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने,तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान तथा जिला मजिस्ट्रेट एवम आपदा प्रबंधन देहरादून ने बुधवार 23 अगस्त को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में दिनांक 23 अगस्त 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।

साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए अवकाश घोषित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.