देहरादून
रायपुर-थानों-जॉलीग्रांट मार्ग पर स्थित सोडा सरोली पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से एयरपोर्ट / ऋषिकेश जाने वाले वाहनों का रूट निम्नवत रहेगा…
1. रायपुर से 6 नंबर पुलिया से जोगीवाला होते हुए भानियावाला तिराहा से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रहेगा ।
2. इसी प्रकार ऋषिकेश से वाया थाना होते हुए देहरादून आने वाले वाहनों के लिए भोगपुर तेरा थाना रानीपोखरी तथा एयरपोर्ट तिराहा पर बैरियर लगाकर देहरादून शहर की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा ।
प्रशासन नर आमजन से अपील की है कि जब तक सोडा सरोली मार्ग यातायात के लिए खुल नहीं जाता है तब तक डाइवर्ट किये गए मार्ग का ही प्रयोग किया जाएगा ।