देहरादून
23 जुलाई को शिवरात्री पर अपने अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाना जिसको लेकर कांवड़ियों में उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने देहरादून में ऋषिकेश और डोईवाला तहसील के विभिन्न क्षेत्रों कांवड़ यात्रा के संबंधित क्षेत्रों के राजमार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों में 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय भीड़भाड़ के चलते किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मद्देनजर लिया गया है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केके मिश्रा के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऋषिकेश और इससे लगे जनपद के क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा के प्रभाव से छात्रों को परेशानी हो सकती है।
इसको देखते हुए फिलहाल नगर निगम ऋषिकेश के साथ ही हरिपुर कलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत आने वाले सभी शिक्षण संस्थान और संबंधित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र 21, 22 और 23 जुलाई को बंद रहेंगे।