उत्तराखंड में बरसाती आफत से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास यातायात के लिए बंद है ,हालांकि प्रशासन के प्रयास जारी हैं,जल्द खुलेगी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में बरसाती आफत से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास यातायात के लिए बंद है ,हालांकि प्रशासन के प्रयास जारी हैं,जल्द खुलेगी

देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखंड में बरसाती आफत से विभिन्न सड़के सूरत बिगाड़ रही है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास यातायात के लिए पूरी तरह बंद है ,हालांकि प्रयास जारी हैं।

इनमें एनएच, दो राज्यमार्ग व 14 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों में मलबा गिरा है और जिनमें यातायात प्रभाावित हो चला है। जिससे यात्री और बड़ी आबादी प्रभावित हो गई है। सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं।

बे समय से पहाड़ की लाइफ लाइन में मुसीबत बनी क्वारब की पहाड़ी इस बारिश में फिर मलबा उढ़ेल रही है। लगातार मलबा व पत्थर गिर रहे हैं और इससे इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया है, हालांकि जेसीबी मशीनें मलबा साफ करने में लगी हैं। इसके अलावा मलबा व पेड़ गिरने तथा टूटफूट से कई अन्य सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है। इन सड़कों में राज्य मार्ग मेहलचौरा-बछुवाबाण-चौखुटिया व खैरना-रानीखेत और ग्रामीण मोटरमार्ग बौरमल्ला-बौरतल्ला, ज्वारनैणी-बसगांव, भनोली-जैंती, पीपना-डंगूला, चमकना-अधेथात, गुरड़ाबांज-अंडोली, पच्चीसी-कांटली, भाकुड़ा-तल्ली चनौली, गनाई-जौरासी, मंगलता-त्रिनैली, कालिका-दलमोटी, चलमोड़ी-गाड़ा-कलोटा, पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर, वेतनधार-मारकुवा बाखल सड़कें बंद हैं। जिन्हें खोलने के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

सड़कों के अवरूद्ध होने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई है और कई यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इतना ही नहीं खाद्य सामग्री व साग-सब्जियों व अन्य जरूरी सामान का ढुलान प्रभावित हो गया है। इससे बड़ी आबादी संकट झेल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.