एसएसपी दून की सामाजिक पहल के चलते आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु दून पुलिस ने चलाई मुहिम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसएसपी दून की सामाजिक पहल के चलते आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु दून पुलिस ने चलाई मुहिम

देहरादून

प्रदेश की राजधानी में यातायात के बढते दबाव के बीच बेहतर यातायात प्रबन्धन हेतु एसएसपी दून द्वारा स्वंय ग्राउण्ड जीरो पर रहकर लगातार सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।

इस क्रम में आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने तथा इसमें सामाजिक सहभागिता को बढावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरूआत करते हुए पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी” थीम पर आज दिनांक: 25-07-25 को सामाजिक संस्था अरदास समाज कल्याण (ASK) ट्रस्ट के साथ मिलकर जनपद देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस, देहरादून तथा ASK ट्रस्ट द्वारा दिलाराम चौक, सर्वे चौक, लालपुल, बल्लूपुर, सहारनपुर चौक एवं रिस्पना पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर यात्रियों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

इस दौरान ASK ट्रस्ट के सहयोग से उक्त स्थानों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट्स और संदेश-पत्रकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

अभियान में यूपीएस के स्टूडेंट्स तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा सहयोग करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने जैसे नियमों की व्यावहारिक और मानवीय महत्ता को सरल शैली में समझाया गया। साथ ही यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी विषय है। पुलिस और समाज के बीच सहयोग का यह मॉडल आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

दून पुलिस तथा ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सहभागिता की संवेदनशीलता एंव जनसेवा की भावना के दृष्टिगत चलाई गई इस मुहीम की आम जनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए मुहीम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करने का भरोसा दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.