21 जुलाई को जिले में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग की चेतावनी के उपरांत सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों में की छुट्टी की घोषणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

21 जुलाई को जिले में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग की चेतावनी के उपरांत सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों में की छुट्टी की घोषणा

देहरादून/पौड़ी

उत्तराखंड में सोमवार को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

इसको देखते हुए पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने 21 जुलाई को जनपद के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। साथ ही, संवेदनशील एवं आपदा संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों को समय पर अवकाश की सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई सोमवार को गढ़वाल जनपद में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके चलने की संभावना है। साथ ही नदियाँ, नाले और गढे़रों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.