देहरादून/हरिद्वार
शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा मंगलवार दिनांक 29 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 01:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 30 दिसम्बर, 2026 को हरिद्वार अन्तर्गत कहीं-कहीं शीत दिवस तथा घना कोहरा की स्थिति रहने की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (पेलो अलर्ट) जारी की गयी है।
वर्तमान शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 को जनपद हरिद्वार के समस्त आँगनमाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश धोषित किया जाता है।
अतः भारत मौत्तम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगरा जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 को रामसा आँगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। उल्लंघन की स्थिति में सम्बमित्त के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उका आदेश रत्काल प्रभाय से लागू होगा।
प्रभारी जिलाधिकारी 29/1/25 हरिद्वार।
कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबनधन प्राधिकरण, हरिद्वार।
पत्रांक 18290/13-300740-DEOC/2025-25
दिनांक 29 दिसम्बर 2025
प्रतिलिपि निम्नाकिंत को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार।
2-मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार।
3-अपर जिलाधिकारी (वित्त/प्रशासन), हरिद्वार।
4-नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार।
5-समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद हरिद्वार।
मुख्य शिक्षा अधिकारी/ जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, हरिद्वार को अनुपालनार्थ प्रेषित।
7- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला राशक्तिकरण एवं बाल विकारा, हरिद्वार।
जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार को इरा निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त सूचना को दैनिक रागाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु निःशुल्क प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिलाधिकारी 29/12/5 हरिद्वार।
