दून के वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दृष्टिगत दो स्थानों को पुलिस केआग्रह पर प्रशासन ने घोषित किया Silent zone, देखिए कौन सी जगह है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दृष्टिगत दो स्थानों को पुलिस केआग्रह पर प्रशासन ने घोषित किया Silent zone, देखिए कौन सी जगह है

देहरादून

रविवार 2 नवम्बर से सोमवार 3 नवम्बर 2025 तक जनपद देहरादून में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा देहरादून पुलिस के आग्रह पर जनपद देहरादून में निम्न स्थानों को Silent Zone/ ध्वनि प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, जहाँ ध्वनि की तीव्रता को 40 डेसीबल तक निर्धारित किया गया है….

👉🏽1- राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन से वीवीआईपी प्रवास स्थल होते हुए ब्रह्म कमल चौक से सड़क के दोनों ओर 100 मीटर तक।

👉🏽2- विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि तक।

उक्त आदेश दिनांक 02/11/2025 को समय प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 03/11/2025 को समय सायं 04:00 बजे तक अथवा दिनांक 03/11/2025 को वीवीआईपी के प्रस्थान के 01 घंटे उपरांत तक प्रभावी रहेगा।

उक्त आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा- 223 के अधीन वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *