हरिद्वार में चेकिंग के दौरान पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में भागते बदमाश को जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली,अरेस्ट

देहरादून/हरिद्वार
चेकिंग के दौरान देर रात रोके जाने पर स्कूटी सवार ने पुलिस पार्किंग के दी। भागने के प्रयास में जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से गिरा,पुलिस ने अरेस्ट कर अस्पताल पहुंचा दिया।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि साबिर नाम का यह बदमाश पिछले अक्टूबर में पुलिस कर्मियों पर हमला करके फरार हो गया था जिसमें होमगार्ड का एक जवान घायल भी हो गया था। पुलिस द्वारा इस पर 50000 का इनाम घोषित कर रखा था और हरिद्वार पुलिस लगातार इसका पीछा कर रही थी।


मौके पर पहुंचे एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया रात चेकिंग के दौरान जब इसकी स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया तो यहां इसने पुलिस पर ही फायर करने शुरू कर दिए और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इसके पैर में गोली लग गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है जो पहले 307 और 376 सहित कई मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.