भूकंप.. उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमांत जिले में पांचवीं बार आए झटके,लोग हैरान और सदमे में कि आखिर ये क्या हो रहा

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तराखंड में भूकंप को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है गुरुवार देर शाम को फिर उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके लगे हैं जिला प्रशासन भूकंप को लेकर सूचना एकत्र कर रहा है। Magnitude- 2.7, Depth- 5 km, Centre- sarutal lake, fachu-kandi, yamunotri range, Uttarkashi.

भूकम्प का समय सायं… 07:31:32 IST

भूकम्प की तीव्रता- 02.07

अक्षांश: 30.96 N

देशांतर: 78.32 E

गहराई: 05 किमी.

भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र मे था।

समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.