देहरादून
नेत्रदान के प्रति समाज में जन जागरूकता बढ़ती जा रही है हालांकि अपने प्रिय परिजन को खोने के गम में परिवार नेत्रदान करना चाह कर भी नहीं करवा पाता है। लेकिन यदि दुख की घड़ी में कोई नेत्रदान के लिए याद दिला दे,तो परिवार भी सहमति प्रदान कर ही देता है।
नेत्रदान कार्यकर्ता व प्रेमनगर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अमित भाटिया (मोनू) ने गत दिवस प्रेमनगर निवासी 83 वर्षीय फुला रानी खन्ना के निधन की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र प्रवीण खन्ना से नेत्रदान के लिए आग्रह किया, सहमति मिलने पर उन्होंने नेत्रदान में सहयोगी लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया। नारंग के आग्रह पर हिमालयन हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू में डॉक्टर भाविक व डॉक्टर अनुरिमा ने निवास पर पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए, जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्रहीनो की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। नेत्रदान के पुनीत कार्य पर अर्जुन कोहली, लायंस क्लब प्रेमनगर अध्यक्ष संजय भाटिया, मोहित ग्रोवर, रविंद्र कुमार, सुभाष नागपाल, भूपेंद्र बिंद्रा अमित लखानी ने परिवार को साधुवाद दिया।
लायंस क्लब देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला के अनुसार नेत्रदान मिशन का 436 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।