हरिद्वार क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने मचाया कहर, लक्सर में पुलिस वालो को गोली चला के किया घायल तो रुड़की में की कारोबारी के घर आधे घंटे में ही बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 10 लाख और लाखो के जेवर लूट लिए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने मचाया कहर, लक्सर में पुलिस वालो को गोली चला के किया घायल तो रुड़की में की कारोबारी के घर आधे घंटे में ही बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 10 लाख और लाखो के जेवर लूट लिए

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने दो गंभीर घटनाओं को अंजाम दे डाला। जहा एक और दो पुलिस के सिपाहियों पर फायरिंग कर गंभीर घायल कर दिया। वहीं तमंचे की नोक पर राइस मिल कारोबारी के घर जमके लूटपाट की और 10 लाख के साथ लाखो रुपए के बेशकीमती जेवर ले उड़े। हालांकि पुलिस ने दोनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की बात कही है।

बताया गया है कि लक्सर बाजार चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी पंचम और राजेंद्र दोनों लक्सर के ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन लोगो को रुकने का इशारा किया। इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बाइक सवारों ने देखते ही पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया।
इनमें से एक सिपाही को हायर सेंटर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गोली दोनों के पैरो में लगी है।

घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बदमाशों की तलाश के लिए जनपद में नाकेबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

बताते हैं कि फायर झोंकते ही ही तीनों आरोपी बाइकसवार मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को पास में ही स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके की नजाकत को देखते हुए फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए थे।

वहीं दूसरी ओर देर रात रुड़की के भगवानपुर इलाके में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने राइस मिल कारोबारी के घर पर धावा बोलकर लाखों की नकदी और जेवर लूट लिए।बदमाशाें के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए।

काफी जद्दोजहद के बाद परिवार के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास अमर विहार कालोनी है। कालोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है। कारोबारी ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चार से पांच बदमाश घर में घुस आए।
आहट पर कारोबारी और परिवार की आंख खुल गईं। लेकिन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पूरा घर खंगाल दिया।

बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी से अलमारी खुलवाकर करीब दस लाख की नकदी व परिवार के बेशकीमती जेवर लूट लिए। बताया गया कि बदमाश करीब आधा घंटे में ही सारे काम को अंजाम दे डाला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही बदमाशों की आसपास तलाश के लिए कांबिंग की।पुलिस ने दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.