पांचवी उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न,20 किमी वॉक रहे विजेता रहे दून के हिमांशु

देहरादून

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पांचवी उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रिवाल्वर को समापन हो गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की चयन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड आर एस रावत द्वारा पदक विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

अन्य अतिथियों में संघ के कोषाध्यक्ष एम सी शाह, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक गुरफूल सिंह, अंतर्राष्ट्रीय धावक यशवंत रावत, पंकज डिमरी, रविंद्र रौतेला व शानू चोपड़ा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस संबंध में केजेएस कलसी, सचिव उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ नेजानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों व विभागों से लगभग 240 एथलीटो ने प्रतिभाग़ किया।

इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करेगा उनका चयन आगामी होने वाली नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।

निर्णायकों की भूमिका लोकेश कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड एथलेटिकस संघ के निम्नलिखित विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा निभाई गई।

आर एस राणा, हेमराज सिंह, लक्ष्मण यादव, अफजाल बैग, राजेंद्र सिंह नयाल, अंकित भारती, भास्कर कुलियाल, प्रवीन रावत, अवतार सिंह, अखिलेश कोठारी, मिस लता अरोड़ा, उर्मिला राणा, समीर, शादाब आलम, सुरेश चंद्र पाठक, नीरज सेलवाल व कुंवर सिंह राणा ने निभाई।

प्रतियोगिता में मीट मैनेजर की भूमिका उत्तराखंड के मनीष भट्ट ने निभाई तथा टाइमिंग के लिए नेशनल में इस्तेमाल होने वाली फोटो फिनिश इक्विपमेंट का प्रयोग किया गया।

स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं :

पुरुष वर्ग :-

10000 मी – रुद्रप्रयाग के अमरदीप सिंह,

200 मी – हरिद्वार के प्रखर चौधरी

डेकाथलन – हरिद्वार के देव चौधरी

20 किलोमीटर वॉक – देहरादूनके हिमांशु पवार

5000 मी – उधम सिंह नगर के सच्चे लाल पटेल

डिस्कस थ्रो – देहरादून के अनिकेत काला,

जैवलिन थ्रो – देहरादून के अजीत यादव

ट्रिपल जंप – उधम सिंह नगर के भूपेंद्र बिष्ट

हाई जंप – देहरादून के प्रियांशु मंडल

महिला वर्ग :-

800 मी – नैनीताल की भावना नेगी

10000 मी – देहरादून की सोनिया

हेप्टाथलन – उधम सिंह नगर की नीतू चंद

200 मी – देहरादून की तनीषा भट्ट

हाई जंप – देहरादून की श्री शर्मा

5000 मी – देहरादून की सोनिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.