स्कूल में आग,छात्र छात्राएं सुरक्षित,भगदड़ मचने से कुछ स्टाफ और स्टूडेंट्स चोटिल,जानमाल का कोई नुकसान नहीं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्कूल में आग,छात्र छात्राएं सुरक्षित,भगदड़ मचने से कुछ स्टाफ और स्टूडेंट्स चोटिल,जानमाल का कोई नुकसान नहीं

देहरादून

राजधानी दून के इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित श्री चैतन्य (गौतम इंटरनेशनल) स्कूल में बुधवार दोपहर कक्षाएं चलते हुए अचानक भीषण आग लग गई। उस समय स्कूल परिसर में कक्षाओं में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की बिल्डिंग से अचानक काला धुआं निकलने लगा जिससे चारों ओर धुआं ही धुआं था जिसके कारण कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। हालात इतने गंभीर थे कि कई छात्रछात्राओं और स्टाफ को तुरंत कक्षाओं से बाहर निकालना पड़ गया। दमकल विभाग की गाड़ियो ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए।

स्कूल और पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना और हालात पर काबू पाना है। राहत की बात यह रही कि जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि घबराहट के कारण कुछ बच्चे और कर्मचारी हल्की चोटिल हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे, और जो उपकरण लगे थे, वे समय पर काम नहीं आए। इस संबंध में अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद सुरक्षा इंतजामों और लापरवाही की जांच की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। आग लगने के कारणों का देर रात तक पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.