डीएम के निर्देशों पर भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी कुमार ने किया बमणती गाँव में भूस्खलन एक्टिव होने को लेकर किया भूगर्भीय निरीक्षण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीएम के निर्देशों पर भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी कुमार ने किया बमणती गाँव में भूस्खलन एक्टिव होने को लेकर किया भूगर्भीय निरीक्षण

देहरादून/उत्तरकाशी

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में आज विधानसभा यमुनोत्री क्षेत्र अंतर्गत तहसील चिन्यालीसौड में श्रीकोट के निकट स्थित ग्राम बमनती में धरासू-तारकोट रोड़ को बड़ेथी-बनचौरा मोटर मार्ग से जोड़ने हेतु बनाया गया।

आर0डब्ल्यू0डी0 के मोटर मार्ग पर गत कई वर्षों से भू–धंसाव होने के कारण मानसून में मार्ग बंद रहता था। इसी स्थान पर 21 अगस्त 2025 को भारी वर्षा होने के कारण मार्ग के ऊपरी भू–भाग की ओर भू–धंसाव शुरू हुआ है जो अधिक वर्षा व भूमिगत जल के रिसाव से होना पाया गया है। भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी प्रदीप कुमार के अनुसार प्रभावित जोन में कठोर चट्टानी भूभाग के साथ तीव्र ढालदार भूभाग होने के साथ–साथ भूमिगत जल के रिसाव के कारण भूस्खलन एक्टिव हुआ है, जिसके भविष्य में गांव की ओर बढ़ने की संभावना हो सकती है।

भूस्खलन जोन को गांव की ओर बढ़ने से रोकने हेतु तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किये जाने की सिफारिश की गई है। ग्राम बमणती के तोक बिटुडी के निचले भूभाग में मोटर मार्ग व तोक को जोड़ने वाले पैदल मार्ग में धंसाव पाया गया है, जिसके बस्ती की ओर बढ़ने की संभावना के चलते सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र की भूगर्भीय निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी।

भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक मोरगी राजन सिंह राणा, विभागीय फील्ड स्टाफ वीरेंद्र पंवार, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह राणा, ग्रामीण मनवीर राणा के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.