बीजेपी नेतृत्व ने चौथी बार पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव तलवार को सौंपा 3 वर्ष के लिए अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक का दायित्व

देहरादून

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख राजीव तलवार को राज्य सरकार द्वारा लगातार चौथी बार राजा टाइगर रिजर्व का ऑरनरी वन्य जीव प्रतिपालक नामित किया गया है।

राजीव तलवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश नेतृत्व के प्रति अपना आभार प्रकट किया है कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पुनः चौथी उनको इस जिम्मेदारी के योग्य समझा।

तलवार के मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताई है। राजीव तलवार स्वयं वन्य जीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु सक्रिय रहकर लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करते रहे हैं। उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने उन्हें पुनः उपरोक्त दायित्व से नवाजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.