ऋषिकेश में अंकिता भंडारी मामले को न्याय दो पदयात्रा में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत बोले CBI जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश में अंकिता भंडारी मामले को न्याय दो पदयात्रा में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत बोले CBI जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो

देहरादून/ऋषिकेश

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ऋषिकेश में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अंकिता भंडारी को न्याय दो पद यात्रा का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार जांच से भाग रही है और न्याय तब तक अधूरा है जब तक इस मामले से जुड़े वीआईपी पर सीधा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता चाहे वह अज्ञात वीआईपी के तौर पर हो पर मुकदमा दर्ज हो और साथ ही वीआईपी को आरोपी बनाकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। ताकि सही तरीके से जांच हो सके क्योंकि अब केवल सीबीआई जांच की घोषणा से जनता का भरोसा नहीं लौटेगा और किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना प्रदेश की अस्मिता का सवाल है और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए जब तक असली गुनहगार सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक कांग्रेस और प्रदेश की जनता न्याय की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और हत्याकांड की सीबीआई जांच की माँग को लेकर आमजन सड़क पर उतर चुका है। यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान की आवाज है। आज भी अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है, जबकि सरकार लगातार सवालों से बचती नजर आ रही है। ऐसे में सीबीआई जांच की माँग और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आमजन एक हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *