उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने यूपी की 5 लोकसभाओं में महा जनसंपर्क अभियान का प्रभारी बनाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने यूपी की 5 लोकसभाओं में महा जनसंपर्क अभियान का प्रभारी बनाया

देहरादून/नई दिल्ली

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिली यूपी की जिम्मेदारी, इन लोकसभा सीटों पर जल्द शुरू करेंगे चुनावी अभियान।

देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की रणनीति शुरू हो चुकी है।

कांग्रेस, सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मात देने के लिए भाजपा की प्लानिंग शुरू है।

राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो बीजेपी यूपी सहित देश के अन्य राज्यों पर पूरा फोकस करने में लगी हुई है।

चुनावी रणनीति के तहत जनसंपर्क अभियान पर पार्टी की ओर से फोकस किया जा रहा है। भाजपा हाईकमान ने यूपी में महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्लान बनाया है जिस पर अम्ल करते महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोकसभा चुनावों में महा जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्हें यूपी की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी बनाया गया है। विदित है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत मंगलवार को ही नई दिल्ली में भाजपा के कई नेताओं से मिले थे। इसके बाद अब उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले देशभर में शुरू किए गए महा जनसंपर्क अभियान के तहत यूपी के पांच लोकसभा सीटों में अभियान का इंचार्ज बनाया गया है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र यूपी की बासगाव, आजमगढ़, बलिया के साथ ही देवरिया और सलेमपुर लोकसभा सीटों के लिए महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी होंगे। भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान 30 जून तक चलना है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द इन क्षेत्रों में जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात के बाद देर शाम देहरादून लौट आए हैं।

राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और संगठन मंत्री शिवप्रकाश से अलग-अलग मुलाकात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *