देहरादून/उत्तरकाशी
बुधवार को गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाक़ात की।
इस दौरान पूर्व विधायक द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं एवं समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे आजकल हो रही पेयजल दिक्क़तों से उनको अवगत कर शीघ्र निराकरण हेतु बात की। इस दौरान डुंडा प्रखंड के पुजारगांव धनारी का शिष्टमंडल भी उनके साथ जिलाधिकारी से मिला, उनकी पेयजल आपूर्ति की समस्या पर मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता जलसंस्थान ने शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
बुधवार को होटल ऐसोसिएशन के एल शिष्टमंडल ने भी उनके साथ आलवैदर रोड़ सहित चारधाम यात्रा के सम्बन्ध मे वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जिले की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से चारधाम सडक मार्ग पर वैकल्पिक एवं दीर्घकालिक योजनाओं पर भी वार्ता की। वार्ता मे पर्यटन के लिए मुफ़िद उत्तरकाशी जनपद मे दीर्घकालिक पर्यटन योजनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनके संज्ञान मे आये तमाम मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करने की बात कही।
इस अवसर पर उनके साथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, भाजपा नेता हरीश डंगवाल शूरवीर चौहान,पुजारगांव से गणेश लाल एवं शिष्टमंडल व अन्य मौजूद रहे।