पूर्व आईएएस अरविंद सिंह हयांकि ने संभाला राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के अध्यक्ष का पदभार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व आईएएस अरविंद सिंह हयांकि ने संभाला राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के अध्यक्ष का पदभार

देहरादून

उत्तराखंड में सरकारी सेवा में धाक जमा चुके सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी ने बृहस्पतिवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड में अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।

पूर्व आईएएस डीके कोटिया के इस्तीफा देने के बाद पिछले 14 महीने से अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। आयुष्मान योजना संचालित कर रही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने आईटी पार्क स्थित कार्यालय में अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि योजना के सफल संचालन व बेहतर कार्य संस्कृति के लिए टीम भावना से काम करने की जरूरत है। प्रदेश के सभी लोगों का पांच लाख मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान एक महत्वकांक्षी योजना है। आम आदमी तक इसका लाभ पहुंचे इसके लिए हम और अधिक प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.