देहरादून/नरेंद्र नगर
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जेल में मौत की जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर मूकद्दमा दर्ज कराने की मांग की है।
नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा है कि ढालवाला में रह रहे मंदार टिहरी गढवाल निवासी युवक विश्वनाथ बस सेवा के कंडक्टर रणवीर सिंह रावत की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई व जिला कारागार देहरादून मे मृत्यु की घटना शर्मसार करने वाली है। यह अमानवीय घटना बहुत ही दुःखद एवं निंदनीय है जिससे लोगो में काफी रोष है।
ज्ञापन में उन्होंने लिखा हे कि मंदार टिहरी गढ़वाल निवासी विश्वनाथ बस सेवा में कंडक्टर रणवीर सिह रावत की ऋषिकेश पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार बेरहमी से पिटाई की गई जिसकी कारागार में मृत्यु हो गई जो बहुत दुःखद घटना है । 14 जून शाम को कंडक्टर रणवीर सिह रावत द्वारा अपने साथी के कहने पर स्कूटी ढालवाला अपने घर लेकर आया था।
22 जून को ऋषिकेश पुलिस ने बिना टिहरी पुलिस को घटना की जानकारी दिए रणवीर रावत को गिरप्तार कर लिया और बेरहमी से बर्बरतापूर्ण ढंग से पिटाई की गई । 23 जून को रणवीर को कारागार भेजा गया।
वहीं 25 जून को 12.30 बजे दोपहर मे उनकी पत्नी मिलने गई जिन्होने बताया कि रणवीर के शरीर में पिटाई के निशान है और शरीर में सूजन है । 25 जून की शाम 5.30 बजे ही कंडक्टर रणवीर की मृत्यु की सूचना मिलती है जबकि मृत्यु 3.35 पर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम कराने में देरी की गई जिससे मृत्यु संदिग्ध लगती है जो कि जाँच का विषय है।
अतः घटना का संज्ञान लेते हुये ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के बर्बरता पूर्ण व्यवहार की निस्पक्ष एवं न्यायिक जांच कर घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियो पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, भास्कर गैरोला, महेश जोशी, प्रदीप राणा, किशोर सिंह रावत, दिनेश भट्ट, राजेंद्र नेगी, राजेंद्र गुसाई, मनवीर नेगी, प्रवीण रावत, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।