पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंगलवार को वरुणाघाटी के उपरीकोट व भराणगांव में रामलीला देखकर कलाकारों से रूबरू हुए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंगलवार को वरुणाघाटी के उपरीकोट व भराणगांव में रामलीला देखकर कलाकारों से रूबरू हुए

देहरादून/उत्तरकाशी

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंगलवार को वरुणाघाटी के उपरीकोट व भराणगांव के दौरे पर रहे।

यहां भराणगांव में उन्होंने ग्रामीणों के साथ आगामी 2022 चुनाव पर चर्चा की जिस पर भरपूर सहयोग के साथ उन्हें जीत दिलाने का आशीर्वाद भी मिला। इस दौरान वे उपरीकोट गांव में “आदर्श रामलीला समिति” के स्नेह निमंत्रण पर श्री रामलीला में भी सम्मिलित हुए। इष्ट सोमेश्वर देवता के दर्शन कर उन्होंने कोरोना काल के बाद विषम परिस्थितियों में इस तरह के धार्मिक आयोजन के लिए ग्रामीणों की सराहना की। इस तरह के अनवरत धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं ग्राम उपरीकोट के तमाम ग्रामवासियों को बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया, जिस पर समस्त ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ उनकी जीत का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, बसूँगा प्रधान योगेंद्र बिष्ट, कुलदीप नेगी, मनोज कुमार, प्रवेश राणा, भजन सिंह राणा, ग्राम प्रधान नत्थी लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.