भाजपा के प्रदेश में चार जिला पंचायत अध्यक्ष बिना मुकाबला जीतने में सफल हुए, सीएम धामी की नेतृत्व क्षमता हुई उजागर

देहरादून

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को पस्त कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रणनीति, संगठन की मजबूती और बूथ स्तर तक की तैयारी ने भाजपा को बड़ी बढ़त दिलाई।

प्रदेश में चार जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी निर्विरोध चुने गए। वहीं 11 ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा के प्रत्याशी बिना मुकाबले विजयी हुए।

भाजपा ने जातीय, सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के साथ प्रत्याशी तय किए, जिससे कांग्रेस अंदर से ही टूट गई। कांग्रेस कई जगह तो नामांकन भी नहीं कर पाई।

इस परिणाम से मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि वह सत्ता के साथ-साथ ज़मीन पर भी पूरी मज़बूती से डटी हुई है।

इसी तरह ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा का परचम लहराया, जहां चंपावत से अंचला बोरा, काशीपुर से चंद्रप्रभा, सितारगंज से उपकार सिंह, खटीमा से सरिता राणा, भटवाड़ी से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, जाखणीधार से राजेश नौटियाल, चंबा से सुमन सजवाण, विकासनगर से नारायण ठाकुर, पाबौ से लता देवी और ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.