उत्तरकाशी में मकान ढहने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार सदस्यों की दर्दनाक मौत,प्रशासन ने मौके पर तत्काल पहुंचाई अहेतुक धनराशि

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरा में भीषण हादसा हुआ।

बृहस्पतिवार की देर रात एक मकान की दीवार ढह जाने से घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह थाना मोरी को ग्राम मोरा में एक मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि हादसे में कुछ लोग मलबे में दब गए हैं।

सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट मोरी से उपनिरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

ग्राम मोरा, जो मुख्य सड़क मार्ग से करीब एक किलोमीटर पैदल रास्ते पर स्थित है, पहुंचने के बाद SDRF टीम ने गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। मौके पर टीम को पता चला कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना देर रात हुई थी, जब मकान की एक दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने से घर के भीतर मौजूद गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और दस माह की पुत्री सलमा मलबे में दब गए।

हालांकि जब तक सूचना SDRF टीम तक पहुंची काफी देर हो चुकी थी लेकिन फिर भी खबर मिलते ही तत्परता से सभी चारों शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। टीम ने घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया गया।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा मृतकों में गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद उम्र 26 वर्ष, रूक्मा खातून पत्नी गुलाम हुसैन उम्र 23 वर्ष, आबिद पुत्र गुलाम हुसैन उम्र 3 वर्ष, सलमा पुत्री गुलाम हुसैन उम्र 10 माह के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों को अहेतुक राशि के रूप में प्रति व्यक्ति 4 लाख तथा कुल रु. 16 लाख का चेक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.