आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे चार व्यक्ति घायल,उनमें से एक ने अस्पताल में तोड़ा दम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे चार व्यक्ति घायल,उनमें से एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

देहरादून/पुरोला

उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा हुआ है यहां झोकेदार हवाओ, तेज बिजली कड़कने के साथ ही जमकर बारिश हो रही है।

उत्तराखंड में बिगड़े हुए मौसम का प्रकोप जहां उत्तरकाशी पुरोला में देखने को मिला वहीं बागेश्वर जिले में भी देखा गया जहां 400 बकरिओ पर आकाशीय बिजली गिरी।

पुरोला से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से चार व्यक्तियों

पर आकाशीय बिजली गिरने की दुखद खबर सामने आई है।जिसमे से एक की अस्पताल में जान जाने की की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक पुरोला के कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। हालांकि तत्काल ही पास ही दूसरे खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने चारों लोगों को जैसे तैसे सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चारों में से एक युवक ने दम तोड़ दिया।

बिजली गिरने से घायल हुए व्यक्तियों में संभवतया एक ही परिवार के लोग हैं जिनमे

👉चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल

👉निखिल (24) पुत्र खुशपाल

👉अशोक (18) पुत्र खुशपाल हैं।

जबकि अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा की अस्पताल में चिकित्सीय उपचार के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.